Untitled Document

About Us

* पुलिस पत्रिका देश की पहली सामाजिक पुलिस पत्रिका है जो देश में पुलिस व भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाती है।

* पुलिस पत्रिका का उदेश्य पुलिस सुधारों, पुलिस आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न शोध अध्ययनों को अंजाम देना है, जनता और पुलिस के बीच बेहतर और स्वस्थ संबंध स्थापित करने में मदद करना। समाज में पुलिस व भारतीय सेना की सकारात्मक छवि को दर्शाना, पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए असहनीय कार्यो को देश की जनता के समक्ष रखना तथा समाज में सकारात्मक माहौल त्यार करना।

* सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित पुलिस पत्रिका का उदेश्य है की देश में बढ़ रही आपराधिक गतविधियों पर लगाम लगाई जा सके, साथ ही देश में बढते भ्रस्टाचार, महिला उत्पीड़न, बाल उत्पीड़न व किसी पर हो रहे अन्याय अथवा अन्य मामलो में पुलिस पत्रिका के माध्यम से अपनी / उनकी आवाज को उठाना।

* पुलिस पत्रिका देश के हर उस पुलिस कर्मी व भारतीय सैनिक को सलाम करती है जो देश की अखंडता सम्प्रभुता एवं एकता की रक्षा के लिए सदैव तात्पर्य रहते है।

* पुलिस पत्रिका द्वारा देश के हर जिले में पुलिस पत्रिका के सदस्यों के रूप में टीम गठित कर पुलिस व प्रसाशन के साथ मिलकर अपराथ मुक्त भारत बनाने के लिए समय समय पर अभियान चलने के लिए वचनवद्ध है।

* पुलिस पत्रिका की सभी गतिविधियों को एक संचालन परिषद द्वारा निर्देशित, मार्गदर्शन और प्रेरित किया जाता है, जिसमें पुलिस संगठन, आपराधिक न्याय प्रणाली, प्रशासन और शैक्षणिक संस्थानों से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हैं। संचालन परिषद शामिल ।