Police Patrika

उत्तर पूर्वी जिला: उत्तर पूर्वी जिले के पुराना मुस्तफाबाद इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए एक सेंटर इक़रा पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की शुरुवात की गयी है जिसमे हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (एम आर ई सी) दिल्ली के सेक्रेटरी जावेद नसीम मुख्य अतिथि व् मास्टर शेर मोहम्मद, हाजी नईम मालिक, जमील अहमद सैफी, जब्बार सैफी विशिष्ट अतिथि रहे 
कुरान मे इक़रा शब्द का जिक्र सबसे पहले आया है जिसका मतलब पढ़ो, सोफिया संस्था पिछले 18  सालो से लड़के, लड़कियां व् महिलाओं को पढ़कर , ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के साथ जोड़ रही है जिससे समाज मे स्वावलम्बी होने का हुनर तेजी से फ़ैल रहा है और सोफिया की टीम अलग अलग कोर्स की ट्रेनिंग करके आठ लोकेशन पर करीब 4000 युवाओं को सक्षम बना रही है इसी काम को आगे बढाने के लिए सोफिया संस्था ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर "इक़रा पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट" की शुरुवात की है जिसमे DMLT दो साल के कोर्स को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग , भारत सरकार के करने के बाद सरकारी नौकरी व् प्राइवेट नौकरी  सभी जगह मान्य होगा व् अपना लैब भी खोल कर व्यवसाय कर सकता है 
हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के सेक्रेटरी जावेद नसीम ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सोफिया समाज के हर तबके के लिए अलग अलग कामों को अंजाम दे रही है और इनके काम कि गूँज पूरी दिल्ली मे सुनाई देती है जिन कामो को हम समाज के लिए जमीनीं स्तर पर पूरा नहीं कर पते है उन्हें सोफिया संस्था की टीम हमारे साथ मिलकर पूरी जिम्मेदारी से अंजाम देती है इक़रा की शुरुवात करना बस एक शुरुवात है अभी सोफिया के साथ मिलकर बहुत सारे पैरामेडिकल के कोर्सेज की शुरुवात करनी है जिससे देश मे ज्यादा से ज्यादा युवा इस क्षेत्र के लिए तैयार हो सके और समाज व् देश के लिए अपना योगदान दे सके  कोरोना के समय मे पैरामेडिकल क्षेत्र के लोगो की बेहद जरूरत थी और किसी भी कीमत पर लोग नहीं मिल रहे थे हम सोफिया के साथ मिलकर समाज के निचले तबके के लोगो के बच्चों को जो पैसे की वजह से इस क्षेत्र मे नहीं जा पते है हम एक साल मे 100  लड़के लड़कियों को बहुत की कम फीस बच्चों से लेकर बाकी की फीस व् सेंटर का खर्च हमदर्द नेशनल फाउंडेशन  उठाएगा जिससे अच्छे युवा तैयार हो सके और समाज मे बदलाव ला सके 
सोफिया के अध्यक्ष सुहैल खान ने कहा कि हम पिछले करीब 18  सालो से छोटे छोटे कोर्स की ट्रेनिंग करके युवाओं को अच्छा प्लेसमेंट दे रहे है लकिन अब सोफिया उससे कुछ अलग करना चाहती है और हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने इस काम को करने मे हमारी मदद की जिससे आज ये सेंटर खुल पाया और युवाओं को नई दिशा देने के लिए एक अच्छा कदम है और बहुत सारे युवाओं का भविष्य बदलेगा हमारी कोशिश है कि जितने भी युवा यहाँ से ट्रेनिंग लेंगे उन्हें हम 100 % प्लेसमेंट दे क्योकि इस कोर्स की बहुत जरूरत है और सोफिया टीम ने अब तक करीब 50  से ज्यादा हॉस्पिटल्स के साथ अपना टाई अप कर लिया है जिससे बच्चों को ट्रेनिंग के बाद नौकरी के लिए भटकना न पड़े 
इस मोके पर नदीम, श्याम सिंह, शमा, सलमान, शकील सैफी, सरफराज सैफी, ज़ुबैर, शमरीन, पार्वती, बबिता, शोभा, संगीता आदि शामिल रही इस प्रोग्राम का सञ्चालन मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने किया

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक